‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जनवरी। भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में राज्य से प्रतिनिधित्व के रूप में सामूहिक लोक-नृत्य, सामूहिक गीत कविता कहानी लेखन एवं चित्रकला आदि विधाओं मे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें नवापारा के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की छात्रा ’कुसुम निषाद बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा युवा उत्सव के लिए रायपुर से नई दिल्ली के लिए चयन हुआ।
चित्रकला विधा के लिए दिल्ली में बिलासपुर सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा चित्रकला के लिए कुसुम निषाद को सम्मानित किया गया। छात्रा को दिशा-निर्देश सहायक प्राध्यापक नयना पहाडिय़ा एवं सहा नोडल अधिकारी विजय रत्नाकर का सराहनीय मार्गदर्शन एवं सहयोग मिला। छात्रा कुसुम के सम्मानित होने पर माता-पिता पुनीता-रमेश निषाद समेत परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है। वहीं महाविद्यालय की प्राचार्य शोभा गावरी, शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, डायरेक्टर भावना-यश अग्रवाल एवं महाविद्यालय परिवार ने भी छात्रा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।