‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जनवरी। विगत दिनों कोतवाली थाना से कुछ दूरी में भाई बहन की हत्या हुई थी। इस घटना को दो दिन से अधिक का समय बीत चुका है। मगर इस मामले में कोतवाली पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब भी अंधेरे में ही हाथ पैर मार रही है। हालांकि पतासाजी के लिये टीमे बनाई गई है मगर पुलिस के हाथ आरोपी के गिरेहबान तक अब तक नहीं पहुंच पाये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ एसपी के निर्देश में और एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन में हत्या के मामले का पर्दाफाश करने के लिए रायगढ़ पुलिस ने चार टीमें बनाई गई है। जिसमें सायबर समेत 18 पुलिस जवान शामिल हैं। हत्या के आरोपी के गिरेबान तक पुलिस अब तक नही पहुंच पाई है। पूरी टीम की मॉनिटरिंग एसपी सर बाहर होने के कारण एडिशनल एसपी आकाश मरकाम की निगरानी में हो रही है।
इस टीम में आईपीएस सीएसपी आकाश शुक्ला,कोतवाली टीआई सुखनंदन पटेल,पुजिपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा तथा जुटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज टीम में शामिल हैें। सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी हिरासत में लेने की बात कही जा रही है। हालांकि रायगढ़ पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरेहबान तक पहुंचने का दावा कर रही है। मगर समाचार लिखे जाने तक इस मामले का पूरा खुलासा नहीं हो सका है।