दुर्ग

देर रात दो परिवारों में मारपीट, 5 के खिलाफ जुर्म दर्ज
17-Jan-2025 4:16 PM
देर रात दो परिवारों में मारपीट,  5 के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 जनवरी। बाबा कालोनी पुराना मछली मार्केट केम्प-2 में कल रात लगभग 11 बजे मामूली विवाद पर दो परिवार आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर लात घूंसा चलाया।

इस दौरान एक ने दूसरे पर कुर्सियां पटकीं और ईंट फेंक मारते रहे। सूचना पर छावनी पुलिस पहुंची और सभी को थाना लाया। काउंटर रिपोर्ट में कुल 5 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि कल रात मारपीट की सूचना पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और सभी को थाना लाया गया। कृष्णा मांझी (44 वर्ष) ने शिकायत की है कि रात्रि करीबन 11 बजे उसके घर के पास भतीजे दीपक मांझी के साथ मोहल्ले के मल्लू और यस्सू लड़ाई झगड़ा करने लगे। उसकी मीना देवी, बहू पूजा चौधरी बीच बचाव करने गए तो मल्लू और यस्सू एक राय होकर हाथ मुक्का से एवं मल्लू ईंट के टूकडे से व यस्सू ने कुर्सी से मारपीट की। कृष्णा के चेहरे, मीना के सिर और पूजा के हाथ में चोट आई है। वहीं नमनदीप सिंह उर्फ यस्सू ने बताया कि अभिषेक, बिल्लू और गुच्चु आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, जिसे देखकर वो और उसके पिता गुरमीत सिंग, भाई आयुष सिंग बीच बचाव करने गये तो अभिषेक, बिल्लू और गुच्चु एक राय होकर बीच में मत आओ बोलते हुए मारपीट की। अभिषेक ने प्लास्टिक की कुर्सी से, गुच्चु ने बेस बल्ला से मारपीट किया है। नमनदीप के पैर, गुरमीत सिंग के सिर, पैर और आयुष के चेहरे में चोट लगी है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news