सरगुजा

पूर्व छात्रों ने पीजी कॉलेज महाविद्यालय के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन
16-Jan-2025 9:50 PM
पूर्व छात्रों ने पीजी कॉलेज महाविद्यालय के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 16 जनवरी। पीजी कॉलेज महाविद्यालय के नव निर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन महाविद्यालय के पूर्व छात्र संगठन के अंतरिम अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस. के. त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे, ललन प्रताप सिंह, सतीश बारी, नीति सिंहदेव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के सभा कक्ष में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय के विकास कार्यों की चर्चा की गई एवं महाविद्यालय के विकास की भावी योजनाएँ बनायी गयी। बैठक में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र अजय अग्रवाल ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की। आने वाले समय में फरवरी मार्च में एक अन्य बैठक किया जाना प्रस्तावित किया गया।

बैठक में महाविद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य एवं एल्यूमनि एसोशियेसन के कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. एस. के. त्रिपाठी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, नगर निगम के सभापति माननीय अजय अग्रवाल जी, एवं पार्षद आलोक दुबे, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कांत दुबे, अनिल जैन, सतीश बारी, हिमांशु जायसवाल, आशीष जायसवाल, नीति सिंहदेव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जयेश वर्मा सहित महाविद्यालय के अन्य भूतपूर्व छात्र एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news