रायगढ़ , 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक माने जाने वाला छेरछेरा तिहार राज्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रायगढ़ जिले में भी छेरछेरा तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस खास मौके पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने पारंपरिक तरीके से थैला और टोकरी लेकर घर-घर जाकर छेरछेरा गीत गाए और नृत्य किया, जिससे पूरे गांव में खुशियों का माहौल था। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को दान और ईनाम के रूप में धान, चावल और पैसे देकर इस खुशी के पल को और भी खास बना दिया।
छेरछेरा तिहार ने ग्राम दर्रामुड़ा में संस्कृति, परंपरा और सामूहिक एकता का खूबसूरत संदेश दिया, जिससे एकजुटता और प्रेम का माहौल बना।