रायगढ़

जिपं सदस्य आरक्षण बदलने की उठी मांग
11-Jan-2025 4:51 PM
जिपं सदस्य आरक्षण बदलने  की उठी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जनवरी।
तमनार क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक एवं मंत्री सत्यानंद राठिया के नेतृत्व में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ को ज्ञापन देकर मांग की है कि तमनार जनपद पंचायत क्षेत्र के पूर्व क्षेत्र क्रमांक 18, 19 वर्तमान क्रमांक 11,12 को जो पूर्व में अजजा के लिए आरक्षित था तथा वर्तमान में इसे अनारक्षित मुक्त कर दिया गया है जबकि यह आदिवासी बेल्ट है तथा 5 वीं अनुसूची में प्रदत्त अजजा के अधिकारों का हनन है।

खरसिया, लैलूंगा, घरघोड़ा और धर्मजयगढ़ ब्लॉक के जिला पंचायत क्षेत्र में आरक्षण में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य वर्तमान आरक्षण को निरस्त करने तथा पूर्ववत ही अजजा के लिए आरक्षित करने की मांग की गई है। 

ज्ञात हो कि क्षेत्र क्रमांक 1 जो कि पहले अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित था अब अजजा महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि यह क्षेत्र अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news