जगदलपुर, 6 दिसंबर। तेलंगाना के एटुनगरम में विगत दिनों पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें 6 नक्सली बीजापुर व 1 नक्सली तेलंगाना का बताया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सली लीडर ने मारे गए नक्सलियों की याद में 9 दिसंबर को बंद का आव्हान किया है। नक्सलियों के राज्य प्रवक्ता जगन ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उनके 7 लड़ाकू पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। यह मुठभेड़ तेलंगाना के एटुनगरम में हुई थी। मुठभेड़ को लेकर बयान जारी किया गया है, जहां इस बात को स्वीकार किया कि नक्सल संगठन के बीच से ही सूचना निकली थी, जहाँ नक्सलियों की टीम गांव में भरोसे के व्यक्ति के घर खाना खाने गए थे, सभी 7 नक्सली के शहीदी की याद में 9 दिसंबर को तेलंगाना बंद कराया गया है।एक दिसंबर को एटुनगरम इलाके में हुई मुठभेड़ में ग्रे-हाउंड्स के दस्ते ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था, मारे गए सभी नक्सलियों के नाम और संगठन में उनके पद का भी विज्ञप्ति में जिक्र किया गया है।