जगदलपुर, 5 दिसंबर। गुरुवार की दोपहर परपा थाना क्षेत्र के उलनार और चिलकुटी के बीच एक पिकअप और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में जहाँ एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे को मेकाज में भर्ती किया गया है।
बताया गया कि चिलकुटी से एक बाइक सवार जगदलपुर की ओर आ रहे थे, वहीं जगदलपुर से एक पिकअप चिलकुटी की ओर जा रहा था, अचानक उलनार और चिलकुटी के बीच जंगल में पिकअप के डाली से टकरा गया, जिससे कि बाइक चला रहे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोट आई।
घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर आ पहुंची, जिसके बाद घायल की बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। घायल व मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्रों में युवकों के बारे में पतासाजी में जुटी हुई है।