दंतेवाड़ा, 3 दिसंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अंतर्गत सोमवार को पुलिस ने कामयाबी हासिल की। पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के सामने दो नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्वी बस्तर डिवीजन अंतर्गत आमदई एरिया कमेटी के तोड़मा आरपीसी के जीआरडी सदस्य, दसरू कोवासी द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। उक्त नक्सली लीडर बीजापुर जिला अंतर्गत बारसूर थाना के तोड़मा गांव का निवासी है।
इसी कड़ी में आमदई एरिया कमेटी अंतर्गत तोड़मा आरपीसी अंतर्गत केएएमएस सदस्य पायको मांडवी ने आत्मसमर्पण किया। उक्त महिला नक्सली बीजापुर जिला अंतर्गत बारसूर थाना के तोड़मा गांव की निवासी है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन की पुनर्वास योजना का पूर्ण लाभ प्रदान किया जाएगा, वहीं आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 हजार रुपए प्रति व्यक्ति की राशि बतौर प्रोत्साहन दी जाएगी। इस सफलता में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 19वीं वाहिनी अंतर्गत आसूचना शाखा का विशेष योगदान था।