राजनांदगांव

भारतीय पोल्ट्री इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने काम करने की जरूरत
28-Nov-2024 12:50 PM
भारतीय पोल्ट्री इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने काम करने की जरूरत

 आईबी ग्रुप के एमडी अली ने एक बायलॉज बनाने दिया जोर 

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने हैदराबाद में आयोजित पोल्ट्री इंडस्ट्रीज सम्मेलन में प्रमुख वक्ता के रूप में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने एक बायलॉज की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा-भारतीय इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए। 

देशभर से शामिल हुए पोल्ट्री इंडस्ट्रीज से जुड़े कारोबारियों को हैदराबाद में हुए सम्मेलन के दौरान एक लीडर के रूप में आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्रीज में होने वाली समस्याओं को सामने रखा, वहीं इसकी बेहतरी के लिए भी अपने सुझाव रखे। 

श्री अली ने इस मौके पर जोर देते कहा कि पोल्ट्री इंडस्ट्रीज से जुड़े कारोबारी अपने-अपने लाभ के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसा कोई बायलॉज नहीं है, जिस पर अमल कर भारतीय पोल्ट्री इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाया जा सके। एक बायलॉज एक संगठन का होना बेहद आवश्यक है।

रोड मैप होना आवश्यक
उद्योगपति श्री अली ने कहा कि इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने एप टैक्नालाजी अपनाई जानी चाहिए। जिससे होने वाली गड़बडिय़ों को हम स्वयं देख सके और उस गड़बडिय़ों को सुधार कर सके।

उन्होंने अपने विचार रखते कहा कि नए जनरेशन के लोग इस इंडस्ट्रीज पर कार्य कर रहे हैं, उन्हे आगे बढऩे के लिए एक ग्रुप के रूप में काम करना आवश्यक है। जिसके लिए एक रोड मैप होना चाहिए। जिससे आगे मजबूत होकर बैंक के सामने  जा सके। हमारी इंडस्ट्रीज रोजगार देने वाली है, अन्य कंपनियों के बायलाज हैं, यहां हर आदमी अपना बायलाज बनाती है। टॉप कंपनियों को बायलाज बनाना चाहिए।

आदिवासियों को सशक्त करने आईबी ग्रुप ने लिया संकल्प
समारोह को संबोधित करते आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने कहा कि हमारा समूह देश के आदिवासियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि गरीब महिलाओं को पोल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे उन्हें सालाना एक से डेढ़ लाख रूपए की आय होगी।

नए लोगों को आगे आना चाहिए
उद्योगपति श्री अली ने कहा कि सबको आगे बढऩा है-दौडऩा है अच्छी बात है। आज दस करोड़ लोग देश में जुड़े हैं, उनका स्वास्थ्य अच्छा चाहिए। आज कौन सा ऐसा काम है, जो नहीं हो सकता। नए लोगों को इंडस्ट्रीज में आना चाहिए, हम किसानों और गांव के लिए काम कर रहे हैं, जिसे प्रूफ नहीं कर पा रहे हैं।  हमने सरकार को अपनी इंडस्ट्रीज के बारे में बताने में काम नहीं कर पा रहे। एक सेन्ट्रल कमेटी होनी चाहिए, जो इंडस्ट्रीज की बात आगे रख पाए।


अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news