बलौदा बाजार

आग से बचाव के लिए किया जागरूक
27-Nov-2024 6:32 PM
आग से बचाव के लिए किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 नवंबर। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट रावन से आए फायर फाइटर द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आग से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में फायर डेमो देकर जागरूक किया गया तथा सभी प्रकार के आग के प्रकार एवं कौन से आग में कौन सा अग्निशमन यंत्र प्रयोग में लाना है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया।

अग्निशमन यंत्र का कैसे प्रयोग करना है इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस प्रशिक्षण में राजस्व विभाग, पुलिस,जिला पंचायत, सांख्यिकी, वित्त शाखा सहित अन्य विभिन्न जिला कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी गण शामिल थे। उक्त प्रशिक्षण फायर ऑफिसर बृजेश दुबे एवं रूपेंद्र पटनायक के द्वारा प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट