बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 नवंबर। छत्तीसगढ़ के किसानों को सुविधाजनक बेहतर सेवा प्रदान करने व समिति के कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णु साय व भाजपा सरकार द्वारा सभी प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों में अशासकीय प्राथीकृत अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इसी तारतम्य में भाटापारा क्षेत्र के प्रगतिशील किसान मोपका निवासी ईश्वर प्रसाद वर्मा जो अविभाजीत रायपुर जिले से जिला पंचायत क्षेत्र के क्रमांक 17 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी थे, के सुपुत्र डॉ. चेतन वर्मा (गोटिया) को समीपस्थ ग्राम मोपका के सोसायटी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है। ज्ञानत्व हो की डॉ. चेतन वर्मा भाटापारा नगर के वरिष्ठ जियोथेरेपिस्ट है। उनके द्वारा नगर में ही एमआरवी क्लिनिक संचालित की जाती है। उनके द्वारा इस क्लिनिक में सैकड़ों मरीजों का बेहतर उपचार किया जाता हैं। उन्होंने भाटापारा के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा व अपने क्षेत्र के भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया।