बस्तर

फीस वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई का हल्ला बोल
26-Nov-2024 9:58 PM
फीस वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई का हल्ला बोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 नवंबर। बस्तर विश्वविद्यालय में मंगलवार की दोपहर को एनएसयूआई के द्वारा रजिस्ट्रार के खिलाफ हो-हल्ला मचाया गया। बस्तर विश्वविद्यालय के द्वारा  शिक्षा नीति के आड़ में पैसे बढ़ाने को लेकर विरोध प्रर्दशन किया गया, वहीं फीस कम करने की बात को लेकर अल्टीमेटम भी दिया गया है।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ईश्वर खम्बारी ने बताया कि बस्तर विश्वविद्यालय के द्वारा बिना किसी को जानकारी दिए फीस को दुगना कर दिया गया, जिसके बाद छात्रों ने जब इसका विरोध किया तो फीस को कम नहीं करने की बात कही गई, जिसके बाद एनएसयूआई ने इस मामले को लेकर मंगलवार को रजिस्ट्रार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

 विद्यार्थियों के द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह भी मौके पर आ पहुँचे, जहाँ छात्रों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

 वहीं  विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रार के द्वारा शिक्षा नीति की आड़ में फीस बढ़ाये जाने का आरोप लगाया।  विद्यार्थियों  का कहना था कि इस तरह से बस्तर विवि में पढऩे वाले अन्य  विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं फीस कम करने की बात को लेकर बीयू प्रबंधन को अल्टीमेटम भी दिया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news