बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 नवंबर। शहर जिला साहू संघ रायपुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें डॉ.संदीप साहू आर्थोपथिक सर्जन, डॉ.डीपी साहू होमियोपैथिक, डॉ.मनीष साहू, डॉ.जीवेश साहू फार्मिस्ट के अतिरिक्त रविवार को कृष्णकांत साहू हार्ट एवं वैस्कुलर सर्जन, डॉ.प्रशांत साहू जनरल सर्जन, डॉ.आकांक्षा साहू गायनकोलॉजिस्ट, डॉ.केशव साहू, नेत्र रोग, भागवत ह्म्, लक्ष्मी कांत साहू निरोलजिस्ट, डॉ.जीवन साहू वी वय हॉस्पिटल, डॉ.गायत्री डॉ.ओमिका डेंटल सर्जन, डॉ.राजश्री, पल्लवी ज्ञानकोलगी, डॉ.ने निशुल्क शिविर कर्मा धाम रायपुर में लगाया।
इस परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण साव, अतिविशिष्ट अतिथि मोती लाल साहू, विधायक, संदीप साहू, इंद्र कुमार साहू, रोहित साहू, दीपेश साहू, विधायक गण, डॉ.ममता साहू पूर्व अध्यक्ष महिला तैलिक महासभा, सुखी राम साहू, टेमन साहू दानदाता के उपस्थिति में युवक-युवतियां परिचय दिए गए। जीवन साथी पत्रिका 376 पेज में जिसमें 1000 से अधिक युवक युवतियां अपने परिचय दिए हैं, प्रकाशित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टहल सिंह साहू अध्यक्ष छ ग प्रदेश साहू संघ ने किया। इस कार्यक्रम में युवक-युवतियां के अतिरिक्त परिवार के सदस्यों सहित लगभग 3000 से अधिक सामाजिक जन एकत्रित हुए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसके मुखिया महंत लीलाधर साहू थे।
केशव साहू अध्यक्ष शहर जिला साहू संघ रायपुर के दिशा निर्देश अनुसार सभापति रघुनाथ साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष नारायण लाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष याद राम साहू, महासचिव उधो प्रसाद साहू, योगी राम साहू, कोषाध्यक्ष तोरण लाल साहू, कार्यालय सचिव परमेश्वर साहू, उपाध्यक्ष रामबगस साहू, पवन साहू न्याय विभाग, संरक्षक मेघराज साहू, महावीर उपाध्यक्ष, संगठन सचिव अश्वनी साहू दाऊ लाल साहू, देव कुमार साहू, खुशी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ, किरण साहू, सावित्री साहू, वंदना साहू, अनुसूईया साहू, तमिन साहू डॉ.तृष्णा साहू के साथ साथ समस्त महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ संयोजक देवदत्त साहू, मनीष साह महासचिवप्रदेश से हनुमंत साहू कोषाध्यक्ष, चित्रेरेखा साहू, हेमलता साहू, चंद्रावती साहू, एवं समस्त युवा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग मिला। कार्यक्रम में पीके साहू प्रवक्ता, मंच संचालन के पी साहू डॉ.तृष्णा साहू ने किया। यह जानकारी अश्वनी साहू मीडिया प्रभारी शहर जिला साहू संघ रायपुर ने दिया।