बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 24 नवंबर। रेजांगला शौर्य दिवस के रूप में अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली के जंतर-मंतर में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के यादव समाज के पदाधिकारी भी शामिल हुए। राष्ट्रीय सम्मेलन में खोमलाल यदु, किरण यदु एवं संतोष कुमार यदु को भी सम्मानित किया गया।
देश की राजधानी दिल्ली में रेजांगला दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाने यादव समाज के राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा ने देश के प्रत्येक राज्य से पदाधिकारियों को बुलाकर समाज में उनके सेवा समर्पण के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु को दूसरी बार यादव भारत रत्न से नवाजा गया, साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष खोमलाल यदु , किरण यदु, पत्रकार संतोष कुमार यदु को यादव गौरव रत्न से सम्मानित किया गया, जिससे छत्तीसगढ़ यादव समाज में भारी उत्साह है। उन्होंने राष्ट्रीय मंच पर सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने अपनी आवाज बुलंद की।
राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव राजबहादुर यादव, प्रदेश महासचिव रासबिहारी मण्डल छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु भीखम यदु प्रदेश महासचिव प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल यदु, खोमलाल यदु , रामदेव यदु , भावेश यदु , शंकर यादव किरण यदु , प्रदेश सचिव गीता यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष तोरन यदु , प्रदेश सलाहकार अनिल यादव, कमलेश्वर यदु, अमित यादव, दुजराम यादव, नंदकुमार यदु, पत्रकार संतोष कुमार यदु शामिल हुए थे।