बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 नवंबर। धार्मिक आयोजनों की धरा भाटापारा में राष्ट्रीय रामायण मेला के रुप में तीन दिवसीय भव्य आयोजन की रुपरेखा यज्ञशाला नाका नंबर एक में तैयार हुई है,राष्ट्रीय रामायण मेला समिति द्वारा 29नवंबर से 1दिसंबर तक आयोजित इस भव्य आयोजन में अलग-अलग राज्यों से संतों विद्वानों भजन मंडलियों तथा सांस्कृतिक दलों का समागम होगा।
29नवंबर को भव्य कलश एवं शोभायात्रा के साथ शुभारंभ होने वाला यह आयोजन चार सत्रों मे विभाजित रहेगा,तथा प्रतिदिन सुबह 10.30से रात्रि दस बजे तक विभिन्न सत्रों में आयोजन संपन्न होगा।
भजन मंडलियों के भजन का प्रथम सत्र
29 नवंबर को कलश एवं भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुए इस भव्य आयोजन का प्रथम सत्र भजन मंडलियों के भजन से होगा जिसके तहत अलग अलग राज्यों से एवं राज्य के विभिन्न जिलों से भजन मंडलियों का आगमन हो रहा है,जिसमें बनारस घराना से कंचन पाठक, दिव्या दुबे,बिहार से रौनक रमन,बांदा से दयाराम रैकवार, कानपुर से जय गोपाल,झांसी से रघुवीर यादव, बिलासपुर से सूरज साहू, हथबंद से बंशी साहू,विश्रामपुर से सुरेन्द्र निषाद,दामाखेड़ा से प्रदीप मानिकपुरी, सिमगा से देवनाथ कुंभकार,आमाकोनी से एम डी वैष्णव, पहंदा से चेतन देवांगन, युवा कल्याण संघ छत्तीसगढ़ मल्दी से लीलू राम मरावी अपने साथियों के साथ अभिनव भक्तिमय प्रस्तुति देंगे।