बलौदा बाजार

वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कॅरियर मार्गदर्शन 25 से
22-Nov-2024 2:27 PM
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कॅरियर मार्गदर्शन 25 से

बलौदाबाजार, 22 नवंबर। भारतीय वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल क़े द्वारा जिले क़े शैक्षणिक संस्थाओं में भारतीय वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी क़े लिए कॅरियर मार्गदर्शन का आयोजन 25  से 29 नवम्बर तक की जाएगी। इस कॅरियर मार्गदर्शन में शामिल होकर युवा अपने कैरियर का लाभ उठा सकते हैं।

निर्धारित कार्यक्रम क़े अनुसार 25 नवम्बर को शासकीय दाउ कल्याण महाविद्यालय बलौदाबाजार एवं शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक, शासकीय जी.एन.ए. महाविद्यालय भाटापारा, नवीन विधि महाविद्यालय भाटापारा, शासकीय आईटीआई देवरी भाटापारा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक जिसमें नवीन विधि महाविद्यालय भाटापारा, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज देवरी एवं आईटीआई देवरी भाटापारा भाग लेंगे।

26 नवम्बर शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय सिमगा में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक जिसमें आईटीआई सिमगा भाग लेंगें। आईटीआई हथबंद में 3 से 4.30 बजे तक, 27 नवम्बर शासकीय दौलत शर्मा महाविद्यालय कसडोल में सुबह 10.30 से 12 बजे तक, आईटीआई असनींद में दोपहर 12.30  से 2 बजे तक, शासकीय महाविद्यालय लवन में दोपहर 3.30 से 5 बजे तक, 28 नवम्बर शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी में सुबह 11 से 1 बजे तक जिसमें आईटीआई पलारी भी भाग लेंगें। शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में दोपहर 2.30 से 4 बजे तक, 29 नवम्बर शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान में सुबह 10.30 से 12 बजे तक एवं आईटीआई सकरी बलौदाबाजार में दोपहर 2.30 से 4 बजे तक जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज सकरी बलौदाबाजार भी भाग लेंगे।

उक्त कॅरियर मार्गदर्शन से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय या दूरभाष नम्बर 07727299443 से संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट