बलौदा बाजार

प्रशासन का चला बुलडोजर
20-Nov-2024 6:58 PM
प्रशासन का चला बुलडोजर

मंदिर, स्कूल और श्मशान जमीन से हटाए अवैध कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 नवंबर। पलारी विकासखंड के ग्राम केशला में लंबे समय से बढ़ते अवैध अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों की समस्या आखिरकार सुलझने लगी है। प्रशासन ने ग्रामीणों और अधिकारियों की उपस्थिति में अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा ग्रामीणों को दिए गए आश्वासन के बाद की गई है।

गौरतलब है कि 11 नवंबर को ‘छत्तीसगढ़’ ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि केशला सहित जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर, स्कूल, खेल मैदान, और श्मशान भूमि तक पर कब्जा कर लिया गया है। इस वजह से गांव में निस्तारी और अन्य गतिविधियों के लिए जगह नहीं बची है।

ग्रामीणों ने की थी शिकायत

बीते दिनों बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे और आवेदन देकर गांव को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की थी। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कब्जे करीब 15 वर्षों से जारी हैं और प्रशासन की अनदेखी के कारण स्थिति विकराल हो चुकी है। इस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था।


अन्य पोस्ट