बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा: छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना का नेता गिरफ्तार
20-Nov-2024 3:48 PM
बलौदाबाजार हिंसा: छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना का नेता गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 नवंबर। बलौदाबाजार आगजनी मामले में पुलिस ने रायपुर से छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी को गिरफ्तार कर लिया।

 दिलीप मिरी पर बलौदाबाजार आगजनी केस में शामिल होने का आरोप है। पुलिस लंबे वक्त से दिलीप मिरी की तलाश में थी। दिलीप मिरी को पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों के चलते निगरानी में रख चुकी है। पुलिस के दर्ज आंकड़ों में मिरी को 14 नवंबर 2024 को कोरबा जिले के कलेक्टर ने प्रशासनिक कारणों के चलते जिलाबदर किया था।

पुलिस के मुताबिक विवादों से रहा है नाता

पुलिस के मुताबिक दिलीप मिरी पहले भी विवादों से घिरा रहा है। पुलिस की मानें तो मिरी ने छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के नाम पर कई बार हिंसक प्रदर्शन और सार्वजनिक असहमति के कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है। प्रदर्शन के दौरान कई बार शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति बन चुकी है।

कोरबा कलेक्टर कर चुके हैं जिलाबदर

14 नवंबर को कोरबा कलेक्टर ने आरोपी दिलीप मिरी को जिलाबदर घोषित किया था। बलौदाबाजार पुलिस लगातार आगजनी केस में घटना से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस केस में अभी कई और लोगों पर कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान आगजनी में शामिल लोगों के नेटवर्क का पता लगाने में पुलिस जुटी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि हमने दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया है। बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में ये गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए शख्स का नाम दिलीप मिरी है वो छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना का प्रदेश महामंत्री है। कानून के मुताबिक जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी।


अन्य पोस्ट