बलौदा बाजार
मड़ाई मेला में शामिल हुए अभिनव
19-Nov-2024 2:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 नवंबर। ग्राम नवागांव के बावा देवता मंदिर स्थल में प्रतिवर्ष अनुसार भव्य मड़ाई मेला का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि,जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु द्वारा सिद्ध बावा देवता की पूजा अर्चना कर किया गया।
इस मंदिर स्थल पर आस पास के ग्रामीणों में बहुत ज्यादा आस्था है, इसलिए यहां प्रतिवर्ष भव्य मड़ाई मेले का आयोजन किया जाता है। सरपंच, नरेंद्र वासुदेव चौरेगा सरपंच, तरुण साहू उपसरपंच, टेकराम साहू, साहू, रामावतार ध्रुव, प्रभु यदु, शिवलाल यदु, संतोष सेन, ओंकार साहू, रामदयाल ध्रुव, कुलेश्वर साहू, सुधराम यादव, केवल साहू, ननकू यादव, रामगवाल यादव, दुखित यादव एवं आस पास के ग्राम वासी हजारों की संख्या में मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे