बलौदा बाजार

अंबुजा अदानी सीमेंट प्लांट में अज्ञात लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस
18-Nov-2024 8:08 PM
अंबुजा अदानी सीमेंट प्लांट में अज्ञात लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 नवंबर। बलौदाबाजार जिले के अंबुजा अदानी सीमेंट प्लांट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन शव के पास किसी भी प्रकार की पहचान संबंधी सामग्री नहीं मिली है।

यह घटना उस समय सामने आई, जब प्लांट में काम कर रहे कुछ श्रमिकों ने एक कार्यस्थल पर लाश देखी।, तत्काल प्लांट के सुरक्षा अधिकारियों और प्रबंधन को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

 घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की गई और सुराग जुटाए गए। प्लांट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आसपास के इलाके के गुमशुदा व्यक्तियों की सूची का मिलान किया जा रहा है।  प्लांट में काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की जा रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार  शव को प्लांट के अंदर एक स्थान पर पाया गया है, जहां आमतौर पर श्रमिकों की आवाजाही होती है।  मृतक के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल फोन, या अन्य दस्तावेज नहीं मिला।  शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना कुछ दिनों पहले की हो सकती है।

घटना के बाद से प्लांट प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है। स्थानीय मीडिया और श्रमिकों द्वारा पूछताछ करने पर प्रबंधन ने कोई भी ठोस जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया।

श्रमिक संगठनों ने मांग की कि घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की जाए। प्लांट में सुरक्षा के उपायों को मजबूत किया जाए। मृतक की पहचान कर उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए।

पुलिस के अनुसार, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह हत्या का मामला है, आत्महत्या है, या कोई दुर्घटना।

फिलहाल, पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है। शव की पहचान और मौत के कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

स्थानीय प्रशासन ने प्लांट प्रबंधन को मामले में सहयोग करने के लिए निर्देश दिया है। वहीं, स्थानीय लोग और श्रमिक संगठनों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और न्याय की मांग की है।


अन्य पोस्ट