बलौदा बाजार

डिवाइडर पर रोज दो से तीन हादसे हो रहे देरी से बचने लोग जान जोखिम में डालते हैं
18-Nov-2024 3:10 PM
डिवाइडर पर रोज दो से तीन हादसे हो रहे  देरी से बचने लोग जान जोखिम में डालते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 नवंबर।  जिला मुख्यालय मार्ग पर अवैध काटों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। डिवाइडर में 20-20 मीटर की दूरी पर बने कट अचानक वाहनों की भिड़ंत का कारण बन रहे हैं। रविवार को ही पेशे से डॉक्टर 27 वर्षीय किशन भारती कृष्ण कॉलोनी के सामने डिवाइडर के पास भाटापारा रोड से आ रही कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस तरह की घटनाएं इस मार्ग पर आम बात हो गई है, करीब 3 किलोमीटर लंबे इस मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर में पांच चौराहों के अलावा 20 से अधिक अवैध कट मौजूद हैं जो दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि चौराहों को छोडक़र पूरे मार्ग पर सीमेंट संयंत्रों के सहयोग से डिवाइड बनाए गए थे लेकिन कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगों ने इन्हें तोड़ दिया।

इसके अलावा कुछ जगहों पर पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के दबाव के चलते डिवाइड हटा दिए गए। पिछले तीन सालों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 120 लोग घायल हुए हैं जिसमें 15 तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि वास्तविकता यह है कि हर दिन औसतन 2 से 3 लोगों लोग घायल हो रहे हैं।

जहां डिवाइडर नहीं वाहन दुर्घटनाएं भी नहीं

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ही डिवाइडर बनाए जाते हैं मगर खास बात यह है कि इस मार्ग पर बड़ोदरा बैंक से लेकर अंबेडकर चौक तक जितनी दूरी तक डिवाइडर का निर्माण नहीं कराया गया वहां पर दुर्घटना का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

डिवाइडर के निर्माण में कई खामियां हैं-सीएमओ

नगर पालिका का कहना है कि डिवाइडर के निर्माण में कई खामियां हैं। जहां कट जरूरी थे वहां नहीं बनाए गए और जहां नहीं चाहते थे वहां बना दिए गए।

नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि-कलेक्टर

इस संबंध में कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए पालिका प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।

कट के आसपास दुर्घटनाएं 

इस मार्ग पर पिछले तीन सालों में सात लोगों की मौत हो चुकी है और 120 लोग घायल हुए हैं। कुछ माह पहले गार्डन चौक के चौराहे पर टर्निंग के समय मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठे बलराम निर्मलकर 40 दुर्घटना शुक्लाभाटा निवासी की मौत कार की जबरदस्त ठोकर लगने से हो गई जबकि मोटरसाइकिल चला रहा घनश्याम को भी काफी छोटे आई यहां यह दुर्घटना बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल की वजह से हुईं। वहीं कोर्ट के समीप ही बने कट के पास साइड बदल रहे मोटरसाइकिल सवार की भिंड दूसरे साइड से आ रहे हैं मोटरसाइकिल सवार से हो गई।

 वहीं रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बने कट से दूसरी तरफ मोड़ रही एक महिला दुर्घटना की शिकार हो गई।

पेट्रोल पंप संचालकों और दुकानदारों की मनमानी

मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप संचालकों कॉलोनाइजरों और दुकानदारों ने अपने हिसाब से डिवाइड को कटवा लिया है। अवैध और संगठित तरीके से बने यह कट प्रतिदिन 8 से 10 दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। डिवाइडरों में लगे विज्ञापन बोर्ड के चलते राइट साइड से कट लेफ्ट साइड के रोड में जाने वाले को दूसरी रोड की गाड़ी का पता नहीं चलता।


अन्य पोस्ट