बलौदा बाजार

सर्व ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन 1 दिसम्बर को
18-Nov-2024 3:06 PM
सर्व ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन 1 दिसम्बर को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 नवंबर। वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन छग एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद द्वारा एक दिसम्बर को युवक युवती परिचय सम्मेलन प्रदेश की राजधानी रायपुर के दूधाधारी सत्संग भवन मठपारा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज के अविवाहित युवक, युवती , विधवा , विधुर, तलाकशुदा , एवं दिव्यांग की श्रेणी में आने वाले विवाह योग्य लोगों का आपसी परिचय सम्मेलन होगा ।

इसी संदर्भ में 16 नवम्बर को बलौदाबाजार स्थित सर्व ब्राह्मण समाज के पंडित वाल्मीकि शुक्ल विप्र वाटिका में बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्याम शुक्ला , समाज के वरिष्ठ सुरेंद्र शर्मा अशोक तिवारी सहित वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद ओझा परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम संयोजक नितिन झा , वैवाहिक पत्रिका के संपादक रज्जन अग्निहोत्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण के सचिव सुरेश मिश्र अरविंद शुक्ल संतोष तिवारी राजकुमार तिवारी सत्य प्रकाश पांडेय विष्णुधर दीवान सुशील तिवारी मनोज दुबे सुरेंद्र बाजपेयी अभिषेक तिवारी गार्गी शंकर बाजपेयी प्रमोद शुक्ला मनीषा शुक्ला सुनीता मिश्रा, कमला दुबे कीर्ति शर्मा सहित बड़ी संख्या में सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट