सुकमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 नवंबर। समाज कल्याण विभाग जिला सुकमा के निर्देशन अंतर्गत मान्यता प्राप्त संस्था संगी मितान सेवा संस्थान के संचालन में बस्तर संभाग के सुकमा जिले में नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है।
संस्था समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है। संस्था द्वारा नशा मुक्ति सद्बुद्धि हवन का आयोजन किया गया, जिसमें पूजा-अर्चना कर सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रदेश व जिले को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया और इसी संकल्प के साथ हवन कुंड में आहुति दी गई।
इस आयोजन में प्रमुखता से नगर पालिका अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद राजू साहू, योग आयोग सुकमा जिले के भूतपूर्व अध्यक्ष राजेश नारा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सजार, पूर्व पार्षद रम्मू राठी पूर्व एल्डरमैन मोहम्मद हुसैन बाबा नगर कांग्रेस महामंत्री सत्येंद्र गुप्ता आईआईटी जिला अध्यक्ष रिंकू दास जिला सुकमा समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजय पांडे एवं सुकमा जिले के कई गणमान्य नागरिक इस आयोजन में उपस्थित थे।
जिला सुकमा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से नशा मुक्ति केंद्र सहयोगी संस्था के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य जिले में नशे से होने वाली पारिवारिक सामाजिक आर्थिक विघटन अपराधिक प्रवृत्ति इत्यादि पर रोक लगाते हुए परिवार व समाज में एक स्वस्थ जीवन शैली की बात को ध्यान में रखते हुए नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है।
संस्था द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है एवं भविष्य में सुकमा जिले को नशा मुक्त बनाए जाने में सभी नागरिकों से निवेदन है कि वे इस क्षेत्र में बेहतर विचारों के साथ सहयोगात्मक रवैया रखते हुए जिले में नशा मुक्ति जीवन पर प्रचार- प्रसार एवं लोगों को जागरुक करते हुए उन्हें नशा मुक्त जीवन के लिए नशा मुक्ति केंद्र आने या उनके परिजनों को वहां ले जाने के लिए प्रेरित करें।