बलौदा बाजार

टिकुलिया उपार्जन केंद्र में धान खरीदी की शुरुआत
15-Nov-2024 2:18 PM
टिकुलिया उपार्जन केंद्र में धान खरीदी की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 नवंबर। खोखली सोसायटी के अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र टिकुलिया में धान खरीदी की शुरुआत में 16 किसानों द्वारा 837.60 क्विंटल धान का टोकन समिति एवं किसान टोकन तुहर हाथ द्वारा काटा गया।

टिकुलिया धान उपार्जन केंद्र का विधिवत उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू, उपसरपंच देवप्रसाद वर्मा, समिति प्रबंधक राकेश टंडन, ऑपरेटर भूपेंद्र साहू, फड़ प्रभारी टॉपलाल वर्मा, बारदाना सुपरवाइजर कमलेश वर्मा, मुंशी टोमन साहू, हमाल मुकरदम योगेंद्र साहू तथा ग्राम टिकुलिया, पेंड्री ढाबाडीह के किसान उपस्थित रहें।

साथ ही किसानों में धान समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की जा रही खरीदी की सराहना के साथ समर्थन मूल्य में 120 रूपये की बढ़ोतरी नहीं किये जाने पर मायूसी व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट