सरगुजा
अम्बिकापुर, 13 नवंबर। आम जगह पर तलवार लहराकर डरा धमकाकर भयभीत करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी फरार हैं। आरोपियों की तलाश क ी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी रिजवान सिद्दीक़ी अम्बिकापुर ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अक्टूबर की रात कार क्रमांक सीजी/15/डी एक्स/9558 में सवार युवक चीनू पंडित एवं अन्य युवकों द्वारा इमलीपारा मार्ग पर कार को रोक रोककर तलवार लहराते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मोहल्ले के लोगों को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी सुधांशु राय उफऱ् चीनू पंडित की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम सुधांशु राय उफऱ् चीनू पंडित उम्र 18 वर्ष 01 माह साकिन शिवधारी कॉलोनी थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 तलवार बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश क ी जा रही है।