रायगढ़

पुलिस ने बचाकर समझाईश देकर भेजा था घर, दूसरे दिन कर ली खुदकुशी
12-Nov-2024 9:05 PM
पुलिस ने बचाकर समझाईश देकर भेजा था घर, दूसरे दिन कर ली खुदकुशी

 पत्नी के मायके जाने से था दुखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 नवंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे गोपालपुर में कल सुबह पुलिस ने गांव के ही एक पेड़ पर फांसी लगाने के दौरान ग्रामीण को सुरक्षित उतार लिया गया था और समझाईश के बाद घर भेजने के बाद राहत की सांस ली थी, लेकिन उसने आज तडक़े अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत आहेर ने इस संबंध में बताया कि कल उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम गोपालपुर में रहने वाला हरिशंकर घरेलू झगड़े के कारण अपनी पत्नी द्वारा घर छोडऩे से इतना परेशान था कि वह गांव के ही एक पेड़ पर चढक़र बकायदा फांसी का फंदा जान देने की कोशिश कर रहा था और इस सूचना पर एक पुलिस टीम वहां भेजी गई और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीढ़ी की मदद से न केवल हरिशंकर को पेड़ से उतारा और उसके गले में फंसे फांसी के फंदे को अलग करके वापस समझाइश देते हुए घर भेजा था। लेकिन आज सुबह सूचना मिली कि हरिशंकर ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।

थाना प्रभारी बताते हैं कि हरिशंकर की मौत से वे इसलिये हैरान हंै कि कल उसकी जान बचाने के बाद ऐसा लगा था कि वह समझ गया है और ऐसी हरकत दोबारा नही करेगा। लेकिन मानसिक रूप से परेशान हरिशंकर ने आखिरकार घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। 

तीन दिन पहले पत्नी गई थी मायके

मृतक हरिशंकर सिदार का भतीजा अनिल सिदार ने बताया कि उनके चाचा खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे थे और उनकी एक बेटी कॉलेज में पढ़ती हैं। तीन दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़े के बाद हरिशंकर सिदार की पत्नी और अपनी बेटी को लेकर अपने मायके पुजेरीपाली चली गई थी। जिससे क्षुब्ध होकर हरिशंकर सिदार पेड़ पर चढ़ गया था, जिसे पुलिस टीम ने उतारकर समझाईश देकर रात में घर भेज दिया था। 

पड़ोसियों ने देखा शव

आज सुबह मृतक के घर के बगल में निर्माणाधीन भवन में पानी डालते समय लोगों ने हरिशंकर को फांसी में लटकते देखकर गांव के ग्रामीणों के अलावा सरपंच को पूरे मामले से अवगत कराया। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और फिर मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। सरपंच की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news