बलौदा बाजार

15 को मनेगा उर्स पाक
12-Nov-2024 2:40 PM
15 को मनेगा उर्स पाक

भाटापारा /सिमगा, 12 नवंबर। हजरत सैय्यद मीर अहमद हुसैन मख्दुमी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक सिमगा में 15 नवंबर को बड़े ही शान शौकत के साथ मनाया जाएगा। कौमी एकता उर्स कमेटी के अध्यक्ष इकराम बेग, एवं उपाध्यक्ष पप्पू अली ने बताया कि यह उर्स पाक का 67 वां वर्ष है। उर्स कमेटी द्वारा 14 एवं 15 नवंबर को दो दिन का प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें 14 नवंबर को अजीमुश्शान जलसा आल इंडिया नातियां मुशायरा तकरीर, बाद नमाजे मगरिब आम लंगर होगा। 15 नवंबर को शाही संदल इमामबाड़ा से शाम 4 बजे निकलेगी जो शहर के मुख्य मार्ग से गश्त करते हुए आस्ताने आलिया मख़्दूम नगर पहुंचेगी। जहां रात्रि 9 बजे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम रखा गया है, जिसके फनकार सईद फरीद निजामी टीकमगढ़ के साथ कव्वालन सहनाज वारसी आगरा हैं।

 


अन्य पोस्ट