बलौदा बाजार

पेंशनरों का दिवाली मिलन समारोह
11-Nov-2024 6:34 PM
पेंशनरों का दिवाली मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 नवंबर। भाटापारा पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा के दिवाली मिलन समारोह मे दिवाली पर्व के इतिहास, वर्तमान जीवन में इस पर्व की उपयोगिता पर सर्व श्री भंवर सिंह साहू बाबूलाल साव एम आर उपाध्याय, शिवलाल यादव, डॉ वीणा साहू, भागवत देवदास ने विचार व्यक्त किये, दुखित राम साहू, राधेश्याम नायक नये साथियों का स्वागत किया गया।

माह दिसंबर में तीर्थ यात्रा के लिए पंजीयन जारी है, इसके अतिरिक्त जो साथी श्री लंका टूर जाना चाहते है, उनका भी पंजीयन यूआर साहू से करा सकते है। संगठन की मजबूती हेतु सदस्यता अभियान हेतु दाऊ राम वर्मा लेखराम वर्मा यूआर वर्मा, भागीरथी साहू को जवाबदारी दी गई। सभी साथियों ने दिवाली में घर में बनाये गए व्यंजन का लुप्त उठाया।

पेंशनर्स भवन हेतु भूमि के संबंध में खुमान सिंह वर्मा अध्यक्ष ने जानकारी दी साथ में राजनांदगाव बैठक के संबंध में बताया गया। इस आयोजन में सर्व दयाशंकर निषाद, एमआर निषाद आत्माराम ध्रुव सी एल सोनी, द्रोपती साहू राधाबाई साहू, एमबी साहू, विमला साहू, शम्भूनाथ ए एम सार्वे, लोकेन्द्र नेताम, पुरुषोत्तम ध्रुव, बद्री ध्रुव, कैलाश मिश्रा, रविशंकर यादव, जय लाल कश्यप, विमला चौरिया, राकेश सोनी, एस एल चौहान, रमाकांत शुक्ला, शोभाराम फूटान की गरिमामयी उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट