बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 नवंबर। बलौदाबाजार के कुर्मी मंगल भवन में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की एक ऐतिहासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़सराम कश्यप और अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में बलौदाबाजार के निवृत्तमान राजप्रधान धर्मेन्द्र सरसिहा ने सुनीता वर्मा को नवनिर्वाचित प्रथम महिला राजप्रधान के रूप में पदभार सौंपा।
पदभार ग्रहण करते हुए सुनीता वर्मा ने समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज के आशीर्वाद और सहयोग से वह समाज के विकास और उत्थान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। सुनीता वर्मा ने समाज के सभी वरिष्ठों से मार्गदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की और आश्वासन दिया कि वह समाज के हित में अपना हर संभव योगदान देने का प्रयास करेंगी। धर्मेन्द्र सरसिहा, जिन्होंने यह पदभार सौंपा, ने कहा कि उनका समाज के प्रति समर्थन और सहयोग हमेशा रहेगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि समाज को उनकी जरूरत पड़ेगी तो वे सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान समाज के नगर अध्यक्ष नरसिंह वर्मा, मंगल भवन प्रभारी गणेश बघमार, और कोपराम वर्मा जैसे प्रमुख समाज के नेता भी उपस्थित थे, जिन्होंने सुनीता वर्मा का हौसला बढ़ाया।
इसअवसर पर पूर्व राजप्रधान नरेंद्र कश्यप, जितेन्द्र धुरंधर, के.के. वर्मा, महेश वर्मा, प्रदीप बघमार, पवन वर्मा, देवेश वर्मा, नरेश धुरंधर, राजेश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, भानुप्रताप वर्मा, द्वारिका वर्मा, भिनेश्वर वर्मा, प्यारेलाल वर्मा, लेखराम वर्मा, और होरी लाल वर्मा समेत सैकड़ों गणमान्य सदस्य भी मौजूद थे।
सभी ने सुनीता वर्मा के नए पदभार की सराहना करते हुए समाज की एकजुटता और विकास की दिशा में उनके नेतृत्व की प्रशंसा की।