सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 10 नवंबर। आगामी 14 नवम्बर से राज्यभर में शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की और संबंधित अधिकारियों के साथ धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान विधायक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसान बिना किसी समस्या के अपनी धान बेच सकें और उनका सम्मान किया जाए।
विधायक ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार प्रतापपुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सर्व आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, मंडी सचिव और खाद्य निरीक्षक से धान खरीदी के संबंध में समितिवार तैयारियों की जानकारी ली।
समिति द्वारा बारदानों की उपलब्धता, सुतली, तोल मशीन, नमी मापने वाले यंत्र, स्टेन्सील, तारपोलिन कवर, साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, किसान बैठक व्यवस्था और टोकन प्रक्रिया पर चर्चा की गई। विधायक ने सभी समिति प्रबंधकों और बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए और उन्हें धान बेचने के बाद समय पर भुगतान प्राप्त हो।
विधायक ने बैंक शाखा प्रबंधकों को किसानों के एटीएम कार्ड बनाने के लिए ग्रामवार शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अवैध धान की आवक रोकने के लिए बौरियर लगाने, छापेमारी करने और अवैध धान पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
इस बैठक में एसडीएम श्रीमती ललिता भगत, तहसीलदार सालिक राम गुप्ता,नायब तहसीलदार मुकेश दास, सरिता राजवाडे,संजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शिवशंकर यादव,खाद्य निरीक्षक शशि जायसवाल और मंडी सचिव रामधनी भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।