बलौदा बाजार

मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं...
10-Nov-2024 2:39 PM
मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं...

नशे में थाने में हंगामा मचाते पुलिसकर्मियों को भाजपा नपं अध्यक्ष ने दी धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 10 नवंबर
। मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’ कहते हुए शुक्रवार की रात पलारी थाना में हंगामा मचाने वाले भाजपा से जुड़े पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना के बाद पुलिस द्वारा कराए गए मुलाहिजे में नगर पंचायत अध्यक्ष के शराब पीने की पुष्टि हुई है, वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के साथ दो आरक्षकों को निलंबित कर जांच समिति का गठन किया है।

घटना के संबंध में निलंबित तत्कालीन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि बीती रात में थाना क्षेत्र के बाहर तेज आवाज में कार में डीजे बजाया जा रहा था, और गाली-गलौज की जा रही थी. इस पर दो आरक्षकों को उन्हें मना करने के लिए भेजा गया, जहाँ उनके साथ मारपीट की गई। उसके बाद थाना परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े के नेतृत्व में लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल थाने पहुंचे एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना रात्रि 9.30 बजे के आसपास की घटना है. थाना परिसर के सामने सडक़ पर नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा और उनके साथियों द्वारा तेज आवाज में कार में गाना बजाया जा रहा है। जिस पर थाना प्रभारी ने दो आरक्षकों को शांत कराने भेजा गया था, जिनके साथ झूमाझटकी और मारपीट की गई। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े थाना पहुंचे थे, और उनके कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है।

एमएलसी रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि
एएसपी ने बताया कि यशवर्धन वर्मा का मुलाहिजा करावाया गया, जिसमें डॉक्टर ने एमएलसी दी है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने शराब पी थी. उनकी ओर से जो आवेदन मिला है, उसके जांच के लिए टीम बनाई गई है, जिसका राजेश श्रीवास्तव नेतृत्व कर रहे हैं। मामले की जांच प्रभावित न हो इसके लिए थाना प्रभारी सहित दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है। एफआईआर के संबंध में उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाला जाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले - यशवर्धन कभी नहीं पीते शराब
मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. समन जांगड़े ने बताया कि यशवर्धन वर्मा शराब कभी पीते नहीं. पुलिस वाले उनसे जबरदस्ती जाकर उलझे और मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। पुलिस प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए थानेदार और आरक्षकों को निलंबित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस सिविल ड्रेस में गई थी, और मारपीट की, जिसका उनको अधिकार नहीं है, जिसके लिए निलंबित किया गया है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति है. पुलिस पर शासन का दबाव है। वह निष्पक्ष होकर काम नहीं कर पा रही है। पलारी की घटना भी ऐसी ही है, जहाँ भाजपा के कहने पर बगैर जांच किए तीन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट