बस्तर
प्रार्थना सभा की अनुमति नहीं मिली, प्रदर्शन
09-Nov-2024 10:16 PM
जगदलपुर, 9 नवंबर। जगदलपुर में 8 और 9 नंबवर को मसीह समाज द्वारा किये जाने वाले ब्लेस प्रार्थना महोत्सव की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में मसीह समाज ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन किया और कलेक्टोरेट के सामने सैकड़ों की संख्या में ईसाई समाज के लोग धरने पर बैठ कर प्रशासन के खि़लाफ़ नारेबाजी करते रहे।
काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद समाज के पदाधिकारियों और पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन से बैठक कर अनुमति दिए जाने की मांग की। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बैठक होने के बाद प्रशासन ने फिलहाल अनुमति नहीं दी है।