कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 नवंबर। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सरेखा स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 17वीं बटालियन के मुख्यालय से 20 कारतूस सहित इंसास राइफल चोरी का मामला सामने आया है। मामले का पता चलते ही बटालियन के अधिकारियों के द्वारा सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट लिखाई गई है।
सूत्रों की माने तो घटना की जानकारी मिलते ही पहले बटालियन के अधिकारी अपने मुख्यालय में ही खोजबीन करते रहे। हथियार नहीं मिलने पर सिटी कोटवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इंसास राइफल व कारतूस चोरी की जांच में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से कवर्धा की पुलिस तीन दिन से लगी हुई है। तीन दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है।
हालांकि, कवर्धा पुलिस का कहना है कि मामले में बटालियन में सुरक्षा व्यवस्था की खामियों के चलते इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के द्वारा विशेष टीम में गठन कर की जांच की जा रही है