बलौदा बाजार

सर्दी-खांसी ठीक करने पिलाई दवा, एक मौत, दो गंभीर
08-Nov-2024 6:50 PM
सर्दी-खांसी ठीक करने पिलाई दवा, एक मौत, दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 नवंबर। लवन थाना क्षेत्र में सर्दी-खांसी ठीक करने के नाम पर गलत दवा से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार चार नवंबर को दिनेश वर्मा के निर्माणाधीन मकान में मोहन धीवर और राहुल वर्मा काम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी राजेश मिश्रा वहां आया और सर्दी-खांसी का सीजन है, कहते हुए एक बोतल में रखा तरल पदार्थ को आयुर्वेदिक दवा होना बताकर तीनों को दिया। उसने एक स्टील के गिलास में आधा पानी और आधी दवा मिलाकर तीनों को पिलाई। 

रात लगभग 1.30 बजे राहुल वर्मा को उल्टियां होने लगी और तबियत काफी बिगड़ गई। जब उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि मोहन धीवर और दिनेश वर्मा को भी भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान दिनेश वर्मा की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग अस्पताल में भर्ती है उनकी हालत गंभीर है। आरोपी राजेश मिश्रा के पिता एक प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य हैं, लेकिन राजेश ने बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण या अनुभव के खुद से आयुर्वेदिक दवाइयां देना शुरू कर दिया था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की का कानूनी कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लवन से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत ही राहुल वर्मा से पूछताछ की। उसकी शिकायत के आधार पर लवन पुलिस ने इस मामले में धारा 105 और 123 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी राजेश मिश्रा ने जानबूझकर तीनों व्यक्तियों को आयुर्वेदिक दवा के नाम पर तरल पदार्थ पिलाया था।

पुलिस ने आरोपी राजेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की उसने स्वीकार किया कि उसने दिनेश वर्मा मोहन धीवर और राहुल वर्मा को कर दी। खांसी ठीक करने के नाम पर तरल पदार्थ पिलाया था। आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

ज्ञात हो कि बलौदाबाजार में हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री झोलाछाप डॉक्टरों के मुद्दे पर पत्रकारों के सवालों से नाराज हो गए थे। उन्होंने सवालों के समर्थन में सबूत न देने पर पत्रकारों पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी थी। इस घटना के तीन दिन बाद लवन थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर राजेश मिश्रा द्वारा सर्दी खांसी की दवा के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ पिलाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना ने झोलाछाप डॉक्टरों के मुद्दे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


अन्य पोस्ट