दुर्ग
छठ मैया से सुख-समृद्धि की कामना
08-Nov-2024 3:12 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 नवंबर। छठ पूजा लोकआस्था का महापर्व में सूर्य को अर्ध्य दिया गया शिवनाथ नदी व बोरसी शीतला दीपक नगर व पटरी पार तालाबो के किनारे बने छठ घाट पर व्रती महिलाओं ने पूरी निष्ठाभाव से भगवान की पूजा अर्चना की व पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना व प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अघ्र्य दिया।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा चार दिनों तक चलने वाला छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो गई दुर्ग के छठ घाट में पहुँचकर शहर की जनता के सुखसमृद्धि की कामना की।