बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 नवंबर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 में बड़ी धूमधाम से सर्व यादव समाज द्वारा मातर महोत्सव मनाया गया।
रविवार को प्रात:सर्वप्रथम यादव बंधुओं द्वारा खुड़हर देव की स्थापना कर पूजा अर्चना किया गया। गौठान में बाजा गाजा के साथ आए अहीर ग्वालों द्वारा गौ माता को सोहाई बांधकर डाड़ खिलाया गया एवं संध्या बेला में फूल फूलेता कलगी साजू के साथ यादवी वेशभूषा में सज धज कर मेघराज यादव के नेतृत्व में यादव नृत्य दल द्वारा सुंदर-सुंदर दोहे के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
अनिल निषाद के नेतृत्व में शिव शक्ति अखाड़ा दल पुरानी बस्ती तिल्दा एवं जीयश यादव के नेतृत्व में कान्हा बाल सखा अखाड़ा केवट पारा तिल्दा के छोटे-छोटे बच्चों एवं जांबाज कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के करतबों एवं शौर्य प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया मां मावली माता मंदिर समिति के संरक्षक एवं वरिष्ठ सदस्य गोपाल वर्मा द्वारा अपने पिता स्व.हरकू राम वर्मा की स्मृति में नगद राशि एवं मां मावली माता मंदिर समिति की ओर से पदाधिकारियों द्वारा नगद राशि द्वारा अखाड़ा दल को सम्मान किया गया।
अखाड़ा के पश्चात वार्ड के पार्षद लक्ष्मी नारायण वर्मा के नेतृत्व में खीर का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज प्रमुख मनोहर लाल यादव समिति के वरिष्ठ सदस्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मावली माता मंदिर समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार देवांगन उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु सचिव शिवकुमार तिवारी अधिवक्ता कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर वर्मा प्रोफेसर नारायण वर्मा यादव समाज की वरिष्ठ सियान समारू यादव, वर्मा समाज के वरिष्ठ सियान दुखुराम वर्मा सुरेश वर्मा हितेंद्र वर्मा, कन्हैया यादव बैगा, यादव समाज अध्यक्ष गौरीशंकर यादव, गौटिया पप्पू यादव, पत्रकार संतोष यदु सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज शर्मा, दुपेश यदु टिकेश्वर यदु यादव नृत्य दल प्रमुख मेघराज यादव, सेवा यादव दुर्गेश भीमाशंकर दादू दीपक बंसी कन्हैया प्रकाश यादव संतराम यादव रंजन यादव प्रियांशु यादव दादु यादव यशवंत निषाद गुलशन विनोद निषाद विजय यादव शिव शंकर अजय योगेश सोमेश निखिलेश पुरुषोत्तम यस पीयूष यादव नानचिन निषाद प्रेम हितेश नरेंद्र शिव भागवत निषाद ओम प्रकाश साहू श्याम निर्मलकर एवं भारी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।