बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 नवंबर। गुमा में पारिवारिक विवाद के चलते चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 5 नवंबर की रात लगभग 8.30 बजे के आसपास ग्राम गुमा निवासी कृष्ण कुमार साहू ने पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते आवेश में आकर पीडि़ता के घर के बाहर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आरोपी ने पीडि़ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील भाषा का प्रयोग किया। जब प्रार्थिया के पति ने इस आचरण का विरोध किया और उसे रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी कृष्ण कुमार साहू ने अचानक अपने पास रखे धारदार चाकू से पीडि़ता के पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले के कारण पीडि़ता का पति लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर गया और उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि चोटें गहरी हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की रिपोर्ट पीडि़ता ने थाना सुहेला में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध क्र. 286/2024 के तहत विभिन्न धाराओं 296, 109(1), 351(3) बीएनएस और आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया। थाना सुहेला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्ण कुमार साहू गुमा को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह स्वीकार किया कि पुरानी पारिवारिक रंजिश के चलते उसने गुस्से में आकर प्रार्थिया के पति को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया था। पुलिस ने उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।
इस मामले को लेकर पुलिस ने ग्रामवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि ऐसी घटनाओं में त्वरित सूचना देने से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सुरक्षा की मांग
घटना के बाद पीडि़ता और उसका परिवार सदमे में हैं। उन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है और न्याय की मांग की है। पीडि़ता ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे खतरनाक व्यक्तियों को समाज में आज़ाद नहीं छोड़ा जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह घटना समाज में बढ़ते पारिवारिक विवादों के खतरनाक स्वरूप की ओर संकेत करती है और सभी से अपील है कि आपसी विवादों को शांतिपूर्ण तरीकों से सुलझाने का प्रयास करें। पुलिस द्वारा आरोपी को त्वरित गिरफ्तार कर इस केस को न्याय की दिशा में आगे बढ़ाया गया है।