बलौदा बाजार

भाटापारा, 7 नवंबर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राउत नाच महोत्सव का भव्य आयोजन 33वां वर्ष का स्थानीय रामलीला मैदान पुराना गंज मण्डी परिसर में आयोजित 8 नवम्बर शुक्रवार को संध्या 5 बजे किया गया है, जिसके लिये समिति के व्दारा व्यापक रूप से प्रचार प्रसार हेतु भाटापारा ग्रामीण अंचल के राउतनाच नर्तक दलो को आमंत्रित हेतु पत्र समिति व्दारा भेजा गया है।आयोजन समिति के प्रमुख रमेश यदु पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष ने जानकारी में बताया कि भाटापारा नगर जो कि धर्मसंस्कृति नगरी है जहां पर धार्मिक कार्यक्रम के अलावा छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति से जुडे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुये आ रहा है। इसी परंपरा की श्रेणी में छत्तीसगढ के अमूल्य धरोहर राउत नाचा भी उसमें से एक है जिसका लगातार 32 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत यह 33 वां वर्ष भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिये समिति की गठित कर सभी सदस्यों को कार्य सौंपा गया है।