बलौदा बाजार

ढाबाडीह भाटापारा में मातर 8 को
07-Nov-2024 3:03 PM
ढाबाडीह भाटापारा में मातर 8 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 7 नवंबर। समीपस्थ ग्राम ढाबाडीह में समस्त ग्रामवासियों एवं यादव समाज के सहयोग से मातर का आयोजन 8 नवंबर शुक्रवार को ग्राम स्थित नये गौठान में विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात् मातर का आयोजन किया गया है।

उपरोक्त कार्यक्रम में ग्रामवासियों के अलावा आसपास के ग्रामीणजन सम्मिलित होने की संभावना है। ग्राम ढाबाडीह हमारे छत्तीसगढ़ अखबार के भाटापारा  संवाददाता एवं पूर्व सरपंच शत्रुहन प्रसाद साहू का गृहग्राम है। उपरोक्त जानकारी यादव समाज के युवा नेतृत्व सुरेंद्र यादव एवं सोहन यादव ने दी तथा अधिकाधिक संख्या में ग्रामवासियों एवं आसपास के ग्रामीणों को मातर कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रसाद वितरण का लाभ उठावे।


अन्य पोस्ट