बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 नवंबर। भाटापारा शहर पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी प्रमोद कुमार साहू उफऱ् बबलू साहू को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे इस तस्करी के काले धंधे में शामिल सभी मुख्य कडिय़ों का पर्दाफाश हो चुका है।
पुलिस के अनुसार 13 सितंबर को भाटापारा शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सार्वजनिक शौचालय के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मौजूद है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र वर्मा को अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 49 पुडिय़ा ब्राउन शुगर कीमत 27,750 रु., नशीली टेबलेट कीमत 220 रु. और एक बिना नंबर की प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस मामले में अपराध क्रमांक 439/2024 धारा 8(सी), 21(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
कोलकाता से तस्करी के संकेत, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी
आरोपी भूपेंद्र वर्मा से पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि उसने यह ब्राउन शुगर कोलकाता से मंगवाई थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच को और आगे बढ़ाया। गहन जांच के बाद पुलिस ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले तस्कर राज चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण में जुटाए गए साक्ष्यों और गवाहों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पाया कि इस तस्करी का एक और मुख्य कड़ी प्रमोद कुमार साहू उफऱ् बबलू साहू था। प्रमोद पर आरोप है कि उसने आरोपी भूपेंद्र के माध्यम से कोलकाता में राज चौधरी से अवैध ब्राउन शुगर मंगवाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने प्रमोद कुमार साहू बलौदाबाजार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह इस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त था।
तीन मुख्य कडिय़ों का भंडाफोड़, पूरे चैनल का खुलासा
भाटापारा शहर पुलिस ने न केवल इस मामले में तस्करी के आरोपियों को पकडऩे में सफलता पाई बल्कि इस चैनल के सभी मुख्य कडिय़ों को उजागर किया। पुलिस ने ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले, उसे शहर में लाने वाले और अंतत: खरीददार तक पहुँचाने वाले तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।