बलौदा बाजार

मरम्मत के नाम पर जेसीबी से उखाड़ी सडक़, हो रहे हादसे
06-Nov-2024 4:00 PM
 मरम्मत के नाम पर जेसीबी से उखाड़ी सडक़, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 नवंबर। भाटापारा मार्ग के घटिया निर्माण के चलते सडक़ के दोनों किनारे धंसकर नालीनुमा संरचना में परिवर्तित होने व नाली नुमा सडक़ में बढ़ रही दुर्घटना से चिंतित यातायात पुलिस द्वारा पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार के कार्यपालन अभियंता से सडक़ की मरम्मत को आवश्यक बताया गया था। जिसके बाद विभाग द्वारा मरम्मत के नाम पर सडक़ के इन किनारों के अलावा सडक़ के बीच को ही जेसीबी के माध्यम से उखाड़ दिया गया है।  वर्तमान में हालात यह है कि सडक़ पूर्व की अपेक्षा और अधिक खराब हो चुकी है। जिसके चलते दो पहिया सवारों का संतुलन इन स्थानों पर बिगडऩे से वे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। 

पेचवर्क करने निर्देश देने की मांग लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार द्वारा सडक़ के नालीनुमा हिस्से को जेसीबी से खोदकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दिया गया है। यदि खोदे गए स्थान पर पेचवर्क करते हुए उसे समतल कर दिया जाता तो लोगों को राहत मिल सकती थी। इन मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों ने जिलाधीश से लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार को सडक़ के खोदे गए स्थान पर पेचवर्क करने का निर्देश देने की मांग की है।

हर दिन हजारों वाहन गुजरते हैं

बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग अत्यंत व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग पर हर दिन हजारों वाहन गुजरते हैं। दो पहिया वाहन भी भारी संख्या में इस मार्ग का सहारा लेते हैं। वैसे तो रायपुर से बलौदाबाजार तक मार्ग की हालत खराब है।

जगह-जगह सडक़ नाली नुमा हो गई है लेकिन बलौदाबाजार से भाटापारा पहुंच मार्ग और बेहद खतरनाक है।


अन्य पोस्ट