बलौदा बाजार

बलौदाबाजार आगजनी: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 11 तक बढ़ी न्यायिक रिमांड
05-Nov-2024 2:54 PM
बलौदाबाजार आगजनी: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 11 तक  बढ़ी न्यायिक रिमांड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 नवंबर।
बलौदाबाजार आगजनी केस में कांग्रेस विधायक को बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड को 11 नवंबर तक बढ़ा दिया है। चार नवंबर को देवेंद्र यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। वे रायपुर जेल में बंद हैं। रायपुर सेंट्रल जेल से उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई।

कोर्ट ने बढ़ाई देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड
बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी। पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की। विधायक देवेंद्र यादव के वकील ने इसका विरोध किया। उनके वकील अनादि शंकर मिश्रा ने कहा कि पुलिस बिना किसी साक्ष्य के देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करके उन्हें प्रताडि़त कर रही है। अभी तक पुलिस की तरफ से आरोप पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।

पुलिस ने आरोप पत्र के लिए मांगा समय 
पुलिस ने इस केस में आरोप पत्र के लिए समय की मांग की, जिसके बाद अदालत ने पुलिस के पक्ष में फैसला सुनाया और 11 नवंबर तक देवेंद्र यादव की रिमांड को बढ़ा दिया। मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र यादव के वकील ने कहा कि हाईकोर्ट में हम उनकी जमानत के लिए याचिका का आवेदन किया है। इस पर 13 नवंबर को सुनवाई होनी है।

कब से न्यायिक रिमांड पर हैं देवेंद्र यादव?
बलौदाबाजार आगजनी केस में बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की थी। उनकी गिरफ्तारी भिलाई से की गई थी, उसके बाद से वह तकरीबन ढाई महीने से भी ज्यादा समय से जेल में है। बीते 10 सितंबर और 17 सितंबर को कोर्ट ने उनकी बेल पीटिशन को खारिज कर दिया था।

 


अन्य पोस्ट