बलौदा बाजार
मातर त्यौहार में पहुंचे भाजपा नेता
04-Nov-2024 6:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 नवम्बर। ग्राम गोरदी के गौठान में प्रतिबद्ध के अनुसार इस साल भी मातर कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें अतिथि के रूप में इंजीनियर के.के.देवांगन प्रदेश सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, सरोज कुमार साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ सुहेला, जितेंद्र गहरे सरपंच ग्राम पंचायत गोरदी, पुनऊ राम साहू उप सरपंच गोरदी मुख्य रूप उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपने मद से एक लाख रुपये का सांहड़ादेव एवं नंदी बाबा की चबूतरा निर्माण के लिए भूमि पूजन का अवसर पर आभार प्रेषित किया। कार्यक्रम में बहुत से आस-पास के लोग देखने के लिए पहुंचे थे। अंत में प्रसाद वितरण यदुवंशी समाज द्वारा वितरण किया गया। यह जानकारी अश्वनी यदु और बलराम साहू ने दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे