बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 नवंबर। जुआ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते शहर के समृद्धि कालोनी से 11 जुआरी गिरफ्तार किए। गिरफ्तार आरोपियों में व्यवसाई शामिल हैं।
दिवाली के मौके पर ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्रवाई की जा रही है है। इसी क्रम में शनिवार 2 नवंबर को थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर समृद्धि विहार कॉलोनी बलौदाबाजार एवं ग्राम रवान में अलग-अलग जगहों पर जुआ खेलते हुए 11 आरोपी जुआरिओं को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से 52 पत्ती ताश, नगदी 1 लाख 2 हजार 895 रुपए एवं 3 मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 13 जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
आरोपियों में सुधीर जैन,विकास उर्फ विक्की पंजवानी, बंटी उर्फ विपुल पटेल, नरेश जायसवाल, राहुल अग्रवाल, अरविंद केसरवानी सभी निवासी बलौदाबाजार, उमेश ध्रुव रवान, लोकेश वर्मा टोनाटार थाना भाटापारा ग्रामीण, उमेश मनहरे रवान थाना सिटी कोतवाली, राजू कुर्रे रवान, रमेश लाल ध्रुव बुडगहन हैं।