बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 नवंबर। ब्राह्मण समाज के दो होनहार बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए चयनित हुए हैं। ये बच्चे न केवल समाज का मान बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन कर रहे हैं।
समीक्षा तिवारी, जो कक्षा 9वीं की छात्रा हैं, और शिवम शुक्ला, कक्षा 8वीं के छात्र हैं, ने इस वर्ष अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट के तहत आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। समीक्षा तिवारी अपने गायन कौशल के लिए और शिवम शुक्ला निबंध लेखन में अपने अद्भुत लेखन कौशल के लिए चुने गए हैं। यह प्रतियोगिता गुजरात के सूरत शहर में आयोजित की जाएगी, जहाँ देश भर के प्रतिभाशाली बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
अंबुजा विद्यापीठ रवान के होनहार छात्र दोनों छात्र समीक्षा तिवारी और शिवम शुक्ला अंबुजा विद्यापीठ रवान में अध्ययनरत हैं। समाज के लिए यह एक गौरव की बात है कि ये दोनों विद्यार्थी न केवल अपने स्कूल बल्कि अपने समाज का भी मान बढ़ा रहे हैं। इनकी उपलब्धि ने बलौदा बाजार में खुशी और गर्व का माहौल बना दिया है।
समाज के वरिष्ठों ने दी बधाई और शुभकामनाएं
ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने बच्चों की इस अद्वितीय उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, आज के ये बच्चे कल के भविष्य हैं। इन्होंने समाज का गौरव बढ़ाया है। समाज को इन बच्चों पर गर्व है, और हम इनकी रचनात्मक प्रतिभा की सराहना करते हैं। हमारी शुभकामनाएँ हमेशा इनके साथ हैं। ये उपलब्धि केवल समाज के लिए ही नहीं बल्कि पूरे नगर के लिए भी गर्व का विषय है।
श्री शुक्ला ने आगे कहा कि बच्चों का यह चयन समाज में एक प्रेरणा स्रोत है, जिससे अन्य बच्चे भी सीख सकते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज हमेशा इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा ताकि हमारे बच्चे हर स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।
समाज और नगर में खुशी का माहौल
समीक्षा तिवारी और शिवम शुक्ला की इस सफलता ने पूरे बलौदाबाजार में खुशी की लहर फैला दी है। समाज के सभी सदस्य, बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी उनके इस अद्वितीय प्रयास की सराहना कर रहे हैं। बच्चों के माता-पिता भी अत्यंत गर्वित हैं और उन्होंने कहा कि यह पल उनके जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और यादगार पल है।
बच्चों की इस सफलता से यह सिद्ध होता है कि अगर बच्चों को सही मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और सहयोग दिया जाए, तो वे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का यह अवसर इन बच्चों के भविष्य को और उज्जवल बनाने में सहायक होगा।
इस शानदार उपलब्धि के लिए समीक्षा तिवारी और शिवम शुक्ला को ढेर सारी बधाई और आने वाले दिनों में और भी बड़ी उपलब्धियों की शुभकामनाएँ।