बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 नवंबर। चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा बाल मंदिर परिसर में दीपावली उत्सव मनाया गया। सीएमए कराटे खिलाडिय़ों ने रंगोली बनाई और दीये जलाए और पटाखे फोड़े।
ज्ञात हो कि चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा भाटापारा नगर पालिका परिषद के सामने बाल मंदिर परिसर में कई वर्षों से भाटापारा नगर एवं ग्रामीण बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं समय-समय पर अपने त्योहार, रीतिरिवाजों व परम्पराओं से जुडऩे के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हंै।
इसी तारतम्य में दीपावली पर चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों के द्वारा बालमंदिर परिसर में मौजूद गोवर्धनधारी भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के सामने रंगोली बना कर, दीपक सजाकर भगवान कृष्ण एवं लक्ष्मी माता के पूजन आरती कर अपने इष्ट देव हनुमान जी की पूजा आरती की गई और दीपावली का पर्व पटाखे फोडक़र बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
वहीं इस उत्सव को मनाने के लिए चैंपियन मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ी बच्चों के साथ अकादमी के प्रशिक्षक एवँ पालकगण भी भागीदार बने ।
जिला करते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान, चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी सचिव नेमीचंद साहू, कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे, सह-सचिव महेश राजपूत, हर्ष देवांगन, धनंजय पांडे, गौरव साहू, शिवम तिवारी, दीपक वैष्णव, दीक्षा पांडे, प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान के साथ बच्चों में मुख्य रूप से हिमानी शर्मा, पावनी शर्मा, शुभ संकल्प यदु, हरीश साहू, प्रवीण मोहले, ओम चोरिया, रिचा यादव, यामिनी साहू , नीलम साहू , राशि साहू, दिशा साहू, गुलाब साहू, वेद प्रकाश साहू, तुलाराम साहू, दिव्यांश यादव, आर्चिस विभा कोशले, प्रज्ञा साहू , समृद्धि साहू, नूपुर यादव, साक्षी बहस, अंकित साहू, हर्ष साहू, सीनू शर्मा, माही एवं अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।