दंतेवाड़ा, 2 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश क्रमांक एफ-35-01/तीन (एक)-1/पंचा. निर्वा./ निर्वा नामा./2024/2048 नवा रायपुर, द्वारा जारी निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1933 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत नियम, 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियम 9 से 12 तथा 14 से 15-क के अन्तर्गत संलग्न परिशिष्ट-03 में उल्लेखित जिला अंतर्गत पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-2025 कराये जाने हेतु 01 जनवरी 2024 की प्रति निर्देश से विकासखण्डों के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया किये गए है।
इसके अनुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दंतेवाड़ा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बड़े बचेली, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गीदम तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार दंतेवाड़ा, तहसीलदार कटेकल्याण, तहसीलदार कुआकोंडा, तहसीलदार गीदम है। अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर दंतेवाड़ा रहेंगे।