बलौदा बाजार

धनतेरस पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही
30-Oct-2024 8:09 PM
धनतेरस पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 अक्टूबर। मंगलवार को धनतेरस पर बाजार में जमकर रौनक रही। धनतेरस बाजार व्यापारियों के मन माफिक रहा, धन की वर्षा खूब हुई।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों से सुस्त पड़े बाजार में तीन-चार दिनों से अच्छी रौनक दिखाई देने लगी थी। धनतेरस त्योहार पर बाजार में अच्छी रौनक रही। हालत यह थी कि बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं थी, पैसों की जमकर बारिश हुई। दोपहर बाद से लेकर रात तक बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

बाजार में जबरदस्त ग्राहकी होने से व्यापारी की काफी खुश नजर आए। सबसे ज्यादा भीड़ गांव से उमड़ी थी। धनतेरस पर बाजार की रौनक देखते बन रही थी। सराफा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों बिजली कपड़ा बर्तन आदि दुकानों में काफी भीड़ रही।

कुछ दिनों से सुस्त पड़े बाजार में धनतेरस को ग्राहकों का ऐसी सैलाब उमड़ पड़ा कि हर दुकानों में भीड़ देखने को मिली। दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। ग्राहक भी पूरे उत्साह के साथ बाजार में खरीदी के लिए उमड़ पड़े।

अन्य सामानों की दुकान में सबसे ज्यादा सोना चांदी की बिक्री हुई, वहीं ऑटोमोबाइल और ट्रैक्टर भी खूब बिकी। बाजार में रौनक दिखाई दी। मोबाइल सेंटर और कपड़ा व्यवसाय में भी ग्राहक लगातार दिखाई दिए। अभी भी अनुमान है कि बुधवार और गुरुवार को भी बाजार में रौनक रहेगी।

कपड़ा दुकानों में रही भीड़

धनतेरस के दिन बाजार में ग्राहकों का सबसे ज्यादा रुझान, कपड़ा और सोने चांदी की खरीदी में रहा। ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन कपड़ा सोने चांदी की खरीदी से पूरे साल भर सुख शांति समृद्धि परिवार में आती है। इस वजह से धनतेरस के दिन कपड़ा सोने चांदी का बाजार हमेशा ही गुलजार रहा है। सोने चांदी के भाव में स्थिरता होने के कारण कपड़े एव सोने चांदी की जमकर खरीदी ग्राहकों के द्वारा की गई। अंबेडकर चौक में स्थिति सभी कपड़ा दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही।

यहां के आभूषण फेमस

बलौदाबाजार के आभूषण विक्रेता महाराज दुकान प्रोपराइटर प्रवीण शुक्ला का दावा है कि वह सोने की शुद्धता और प्रमाणिकता के लिए जाने जाते हैं, जो इसे सोने की खरीदारी के लिए सबसे विश्वसनीय स्थान बनाता है। इसी को मद्देनजऱ बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां के सदर रोड पर सोने-चांदी की दुकानें हैं। यहां लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे हैं। लिहाजा बलौदाबाजार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा सख्त कर दी है।

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

बलौदाबाजार के ज्वेलरी मार्केट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सशस्त्र पुलिस बल की टीम पुलिस पेट्रोलिंग में लगी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया है और कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं की गई है। पुलिस हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। एंट्री में बैरिकेडिंग की गई है। चारों तरफ पुलिस गश्त लगी हुई है। पुलिस की टीम 12-12 घंटे की शिफ्ट कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार अभिषेक सिंह का कहना है कि  धनतेरस के त्यौहार पर बाजारों में भीड़ बढ़ रही है, ऐसे में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है। हम इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि किसी भी प्रकार की चूक न हो। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए विशेष टीमों को तैयार रखा गया है। इसके अलावा पूरे बलौदाबाजार शहर में त्रिनेत्र अच्छी क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हंै। कन्ट्रोल रूम में निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा बेहद सख्त की गई है।

 एसपी विजय अग्रवाल ने  लोगों से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान

बलौदाबाजार पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। बाजार में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा का सामना न करना पड़े।

इसके लिए महिला पुलिसकर्मी लगातार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर रही है।


अन्य पोस्ट