बलौदा बाजार

धनतेरस पर बाजार रहा गुलजार, खूब बिके जेवर-वाहन
30-Oct-2024 2:38 PM
धनतेरस पर बाजार रहा गुलजार, खूब बिके जेवर-वाहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 अक्टूबर।
मंगलवार को पूरे बलौदाबाजार के बाजार में मंगल छाया रहा। भीड़ इतनी की पैर रखने की भी जगह नहीं, ऐसे में बाजार में पूरे दिन धन वर्षा होती रही। सबसे ज्यादा सराफा दुकानों में भीड़ रही। सोने चांदी की कीमतें बढ़ी होने के बाद भी लोगों में खरीदी को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। सराफा के अलावा कांसा-पीतल के बर्तन, कपड़ा, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक बाजार का भी बोलबाला रहा। 

बीते कुछ समय से बाजार सामान्य रहने से व्यापारियों में धनतेरस और दिवाली की रौनक व्यापार को लेकर काफी चिंता थी, लेकिन धनतेरस में ग्राहकों के रुझान ने व्यापारियों की चिंता दूर कर दी है। सारी आकांक्षाओं को दरकिनार करते हुए मंगलवार सुबह से ही नगर के बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही।

नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों ने बाजार में जमकर खरीदी की धनतेरस के लिए सोमवार शाम से ही व्यापारियों ने अपनी दुकानों को कलर लाइट तथा फूलों से सजाकर तैयार रखा था। दोपहर तक एमजी रोड मंडी रोड सदर बाजार पुराना नगर पालिका समेत नगर के अन्य व्यापारी मार्गों में पैर रखने की जगह नहीं थी।  दिवाली तक इसी तरह के कारोबार को देखते हुए व्यापारियों ने अपनी तैयारी भी तगड़ी कर रखी है। ज्योतिषों के बताए मुताबिक लोगों ने इस दिन राशि अनुसार खरीदी की। 

आसमान छूते भाव डिमांड भी हाई 
धनतेरस पर ग्राहकों का सबसे ज्यादा रुझान सोने चांदी की खरीदी में रहा। सोने चांदी की कीमतों के बीते कुछ दिनों से लगातार तेज होने के बावजूद बाजार में ग्राहकों की सर्वाधिक भीड़ सराफा दुकानों में ही रही। आने वाले दिनों में सोने चांदी के भाव और तेज होने की आशंका के चलते ग्राहकों ने सोने चांदी की जमकर खरीदी की। धनतेरस पर नगर के सराफा लाइन में ग्राहकों की सर्वाधिक भीड़ रही। लोगों ने जेवर, सिक्के, बिस्किट आदि खरीदे।
 


अन्य पोस्ट